सरकार द्वारा मिलेगी मुफ्त बिजली : जानिए PM Surya Ghar Yojana के बारे मे

P M Surya Ghar Yojana
Pradhan Mantri Surya Ghar Muft Bijli Yojana
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना क्या है

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना क्या है?

What is PM Surya Ghar Yojana

नमस्ते दोस्तो, ये ब्लॉग भारत सरकार की नई योजना Pradhan Mantri surya Ghar Yojna के बारे मे है। प्रधानमंत्री सुर्य घर योजना मे 300 Unit तक मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना मे घर के छत पर Solar System लगाया जाएगा, और उसके द्वारा मुफ्त बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इस ब्लॉग मे Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana के बारेमे पुरी जानकारी जानेंगे।

Ayushman Bharat Yojana Eligibility : Ayushman Bharat Yojana Apply Online

पी एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य क्या है?

सुर्य घर योजना मे ऑनलाईन आवेदन करना पडता है। इसका लाभ लेने के लिए तो इसमे हम pm surya ghar yojana online registration कर सकते है। तो सबसे पहले हम ये समझले की PM Surya Ghar Yojana, Suryoday Yojana, या Solar Roof Top Yojana ये सब एक ही योजना के नाम है। इसका नाम पहले सुर्योदय योजना था और अब इस योजना का नाम Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana रखा गया।

प्रथम स्टेज मे इस योजना का एक करोड भारतीय परिवारों को लाभ मिलेगा। 1 करोड परिवारों को 300 Unit तक मुफ्त बिजली दी जाएगी और इस योजना में भारत सरकार 75 करोड रूपये खर्च करने जा रही है। इस योजना से लाभार्थियों का बिजली का बिल बिल्कुल 0 हो जाएगा और साथ ही सामान्य परिवार अपने घर पर बिजली पैदा करके और उस बिजली को बेचकर कमाई भी कर सकता है। प्रधानमंत्री सुर्य घर योजना मे घर की छत पर सोलार सिस्टम लगाया जाएगा और उसके द्वारा बिजली का उत्पादन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना की पुरी जानकारी जानिए

पीएम सूर्य घर के लिए कौन पात्र है?

प्रधानमंत्री सुर्य घर योजना का लाभा गरीब लोग जिन लोगोंको प्रधानमंत्री आवास योजना मे लाभ मिला है ऐसे लोंगों को भर जोडा गया है। मतलब प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी भर इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना मे सबसिडी का भी प्रावधान है अगर आप इस योजना मे आवेदन करते हो तो आपको आपके छत पर सोलर पॅनल लगाने के लिए सरकार द्वारा सबसिडी दी जाएगी।

Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana Eligibility

  • छत पर पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
  • उमेदवार के घर पर मिटर लगा होना जरूरी है।
  • उमेदवार का बिजली का बिल भरा हुआ होना चाहिए।
  • उमेदवार भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • उमेदवार का Income और Domicile प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • उमेदवार का आधार कार्ड होना चाहिए।

PM Surya Ghar Yojana Apply Online

इस योजना मे ऑनलाईन आवेदन करना होता है। इस योजना की अधिकृत वेबसाईट www.pmsuryaghar.gov.in इस पर आवेदन करना होता है।

अगर जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तो को जरूर शेअर  करे

4 thoughts on “सरकार द्वारा मिलेगी मुफ्त बिजली : जानिए PM Surya Ghar Yojana के बारे मे”

Leave a comment

PM Silai Machine Yojana Rohit sharma plalying today last match with mumbai indians Bombay High Court Recruitment 2024 Vidyut Sahayak Bharti 2024 India Post Payment Bank Recruitment 2024