मुंबई उच्च न्यायालय मे 10वी उत्तीर्ण उमेदवारो के लिए भरती : Mumbai High Court Recruitment 2024

मुंबई उच्च न्यायालय मे वाहन चालक पद के लिए भर्ती की घोषणा की गई है। और यह Mumbai High Court Recruitment कुल 08 पदों के लिए निकाली गई है। इस भरती की पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, नौकरी स्थान, ऑनलाइन आवेदन लिंक के साथ ही आज हम इस भरती की पूरी जानकारी देखेंगे।

Mumbai High Court Recruitment Eligibility

पद का नामवाहन चालक
कुल पद08
Job Locationनागपुर
आवेदन शुल्क200/-
Bombay High Court Official Websitebhc.gov.in
Notification PDFDownload
Apply OnlineApply
Last Date03 July 2024

Mumbai High Court Recruitment Eligibility

  • 10वी उत्तीर्ण.
  • लाइट मोटर वाहन (LMV) चालक का लाइसेंस.
  • 03 साल अनुभव.

Mumbai High Court Recruitment Age Limit

इस भरती को आवेदन करने के लिए उमेदवार की आयुसिमा 21 साल से 38 साल तक दी गई है। मतलब अगर उमेदवार की उम्र 21 साल या अधिकतम 38 साल है तो उमेदवार आवेदन करने के लिए पात्र रहेगा। और अगर उमेदवार मागासवर्ग से है तो उस उमेदवार को 05 साल की छुट मिलेगी।

Mumbai High Court Recruitment Exam Date

समय पर सुचित की जाएगी.

Mumbai High Court Recruitment Result Date

Not Mentioned.

Mumbai High Court Recruitment को आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

       Mumbai High Court Recruitment भरती को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को एक पहचान प्रमाणपत्र यानी (मतदाता आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड) के साथ शिक्षा प्रमाण पत्र, जन्म तिथि का प्रमाणपत्र, पासपोर्ट फोटो की आवश्यकता होगी, यदि उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी से है तो जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज लग सकते हैं।

संबंधित पश्न के उत्तर

What is the salary of Mumbai High Court Driver?

मुंबई उच्च न्यायालय मे वाहन चालक पद पर कार्यरत उमदेवार का मासिक वेतन 60,000 से शुरू होता है जो आगे बढकर अनुभव के तौर पर बढते रहता है।

What is the qualification for Bombay High Court?

Bombay high court मे उमेदवार की पात्र पदों के उपर निर्भर करती है। कोई पद ऐसे होते है जिन पदों पर 10, 12 उत्तीर्ण उमेदवार आवेदन कर सकते है। और कोई पद ऐसे होते है जिन की पात्रता पदवीधर होती है.

What is typing test for Bombay High Court Clerk?

Bombay High Court द्वारा निकाली गई क्लर्क या अन्य पदों की भरती मे जो उमेदवार आवेदन करते है और लेखी परीक्षा उत्तीर्ण होते है ऐसे उमेदवारों को Typing Skill Test देनी पडती है जिसमे उमेदवारों को एक परिच्छेद दिए गए समय मे टाईप करना होता है। और उस परीक्षा मे भी उत्तीर्ण होना पडता है। यह परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद उमेदवार का साक्षात्कार होता है। इन सभी परीक्षाओ को उमेदवार अगर क्लिअर कर लेता है तो वह उमेदवार उस पद के लिए पात्र कहलाया जाता है।

Leave a comment

PM Silai Machine Yojana Rohit sharma plalying today last match with mumbai indians Bombay High Court Recruitment 2024 Vidyut Sahayak Bharti 2024 India Post Payment Bank Recruitment 2024