मुंबई उच्च न्यायालय मे वाहन चालक पद के लिए भर्ती की घोषणा की गई है। और यह Mumbai High Court Recruitment कुल 08 पदों के लिए निकाली गई है। इस भरती की पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, नौकरी स्थान, ऑनलाइन आवेदन लिंक के साथ ही आज हम इस भरती की पूरी जानकारी देखेंगे।
Mumbai High Court Recruitment Eligibility
पद का नाम | वाहन चालक |
कुल पद | 08 |
Job Location | नागपुर |
आवेदन शुल्क | 200/- |
Bombay High Court Official Website | bhc.gov.in |
Notification PDF | Download |
Apply Online | Apply |
Last Date | 03 July 2024 |
Mumbai High Court Recruitment Eligibility
- 10वी उत्तीर्ण.
- लाइट मोटर वाहन (LMV) चालक का लाइसेंस.
- 03 साल अनुभव.
Mumbai High Court Recruitment Age Limit
इस भरती को आवेदन करने के लिए उमेदवार की आयुसिमा 21 साल से 38 साल तक दी गई है। मतलब अगर उमेदवार की उम्र 21 साल या अधिकतम 38 साल है तो उमेदवार आवेदन करने के लिए पात्र रहेगा। और अगर उमेदवार मागासवर्ग से है तो उस उमेदवार को 05 साल की छुट मिलेगी।
Mumbai High Court Recruitment Exam Date
समय पर सुचित की जाएगी.
Mumbai High Court Recruitment Result Date
Not Mentioned.
Mumbai High Court Recruitment को आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Mumbai High Court Recruitment भरती को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को एक पहचान प्रमाणपत्र यानी (मतदाता आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड) के साथ शिक्षा प्रमाण पत्र, जन्म तिथि का प्रमाणपत्र, पासपोर्ट फोटो की आवश्यकता होगी, यदि उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी से है तो जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज लग सकते हैं।
- महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग मे 22 जगह के लिए भरती
- भारतीय हवाई दल मे अग्निवीरवायु पदों के लिए भरती
- Mahafood Result 2024 Declare Download Here
- अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्था मे कुल 517 रिक्त पद के लिए भरती
- डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाडा विद्यापिठ मे कुल 107 पद के लिए भरती
- सेंट्रल बँक ऑफ इंडिया मे 3,000 पद के लिए भरती
संबंधित पश्न के उत्तर
What is the salary of Mumbai High Court Driver?
मुंबई उच्च न्यायालय मे वाहन चालक पद पर कार्यरत उमदेवार का मासिक वेतन 60,000 से शुरू होता है जो आगे बढकर अनुभव के तौर पर बढते रहता है।
What is the qualification for Bombay High Court?
Bombay high court मे उमेदवार की पात्र पदों के उपर निर्भर करती है। कोई पद ऐसे होते है जिन पदों पर 10, 12 उत्तीर्ण उमेदवार आवेदन कर सकते है। और कोई पद ऐसे होते है जिन की पात्रता पदवीधर होती है.
What is typing test for Bombay High Court Clerk?
Bombay High Court द्वारा निकाली गई क्लर्क या अन्य पदों की भरती मे जो उमेदवार आवेदन करते है और लेखी परीक्षा उत्तीर्ण होते है ऐसे उमेदवारों को Typing Skill Test देनी पडती है जिसमे उमेदवारों को एक परिच्छेद दिए गए समय मे टाईप करना होता है। और उस परीक्षा मे भी उत्तीर्ण होना पडता है। यह परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद उमेदवार का साक्षात्कार होता है। इन सभी परीक्षाओ को उमेदवार अगर क्लिअर कर लेता है तो वह उमेदवार उस पद के लिए पात्र कहलाया जाता है।