अगर कोई भी युवा गांव में रहकर बिजनेस करना चाहते हैं तो ऐसे युवा अब गांव में रहकर ही मिट्टी परीक्षण केंद्र खोल सकते हैं। जिसमे आपको गांव के किसानों की मिट्टी का परिक्षण करना होता है। अगर किसी युवांओ को यह बिजनेस करने मे रूची है तो सरकार इन युवाओं को यह बिजनेस शुरू करने के लिए 4.4 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान करती है. सरकार का उद्देष्य है कि सभी युवाओं को रोजगार मिल सके अगर आप भी गांव में बैठे-बैठे आसानी से मिट्टी परीक्षण का व्यवसाय करने का सोच रहे हो तो आपको किसी भी सरकारी दफ्तर या कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन कैसे करना है यह जानने के लिए पुरा पढे।
मिट्टी परीक्षण केंद्र कैसे शुरू करें? : मिट्टी जांच केंद्र कैसे खोलें?
मिट्टी परीक्षण केंद्र का मतलब मिट्टी जांच केंद्र किसानों के खेत की मिट्टी का परिक्षण करना होता है। मृदा परीक्षण दो प्रकार के होते हैं, इसमे पहला प्रकार स्थिर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला जिसे दुकान, जगह किराये पर लेकर अथवा आपके पास खुद की जगह हो तो आप वहाँ भी मृदा परीक्षण केंद्र स्थापित कर सकते है। यह एक जगह पर स्थिर होता है इसलिए इसे स्थिर मृदा परीक्षण केंद्र भी कहते है।
Chief Minister Ladli Behna Yojana 2024 : महिलाओं को दरमहा मिलेंगे एक हजार रूपये
Rojgar Sangam Maharashtra Yojna Form 2024
सरकार द्वारा मिलेगी मुफ्त बिजली : जानिए PM Surya Ghar Yojana के बारे मे
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) : प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना की पुरी जानकारी जानिए
मिट्टी परीक्षण केंद्र का दुसरा प्रकार है मोबाइल वैन. मोबाईल वैन मतलब आप कोई भी वाहन खरीद सकते है और उस वाहन मे मिट्टी जांच केंद्र के लिए आवश्यक मशिनरी और उपकरण स्थापिक कर सकते है। मिट्टी परीक्षण केंद्र की मोबाईल वैन एक चलते फिरते दुकान की तरह होती है। आप इसे जहा चाहो वहा लेकर जा सकते है और यह अधिक सुलभ होता है। लोगों को आपके दुकान पर लाने के लिए आपको मार्केटिंग की जरूरत पड सकती है लेकीन अगर आप मोबाईल वैन का इस्तेमाल करते हो तो आपकी मार्केटींग चलते फिरते हो सकती है। आप चाहो तो गांव-गांव जाकर किसानों की मिट्टी का परीक्षण करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, 18 से 40 वर्ष की आयु के व्यक्ति मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के माध्यम से एक मिनी मिट्टी परीक्षण केंद्र शुरू कर सकते हैं।
मिट्टी परीक्षण केंद्र को आवेदन करने के लिए पात्रता क्या चाहिए
- जिस व्यक्ती को मिट्टी परीक्षण केंद्र स्थापित करना है ऐसे अभ्यर्थी को 10वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है साथ ही कृषि क्लिनिक और कृषि क्षेत्र का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। क्योंकी मिट्टी का परीक्षण करने के लिए यह बहोत ही जरूरी है।
- मुख्य बात यह है कि प्राप्तकर्ता कृषि पृष्ठभूमि से आना चाहिए।
- यदि आप मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड योजना के एक भाग के रूप में मिट्टी निगरानी केंद्र शुरू करना चाहते हैं, तो आपको अपने जिला कृषि कार्यालय में जाना होगा और उप निदेशक या संयुक्त निदेशक से बात करनी होगी।
मिट्टी परीक्षण केंद्र से प्रति माह कितनी कमाई होगी? : मिट्टी की जांच कराने में कितना खर्च आता है?
मृदा परीक्षण केंद्र मे किसान अपने खेतों से मिट्टी को नमूने के तौर पर उस मिट्टी का परीक्षण करने के लिए आते है जिसकी किमत 300 रुपये प्रति नमूना के हिसाब से होती है। यह मौका आपको पंद्रह से बीस हजार रुपये की मासिक आय दिला सकता है।
☎ कहां संपर्क करें? Mitti janch kendra contact number
- यदि आप मिट्टी परीक्षण केंद्र खोलना चाहते हैं तो आप वेबसाइट Soilhealth.dac.gov.in के माध्यम से अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
- ☎ अतिरिक्त जानकारी के लिए किसान कॉल सेंटर 1800-180-1551 पर संपर्क करें।