UP Anganwadi Bharti 2024 : युपी राज्य में कुल 23,753 आंगनवाड़ी सेविका पदों के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास महिला जल्द आवेदन करें

UP Anganwadi Bharti 2024 : यूपी आंगनवाड़ी भर्ती मे कुल 23,753 आंगनवाड़ी सुपरवाईजर पदों के लिए नोटिफिकेशन upanganvadibarti.in इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है। आवेदन करने के लिए उमेदवार 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उमेदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच मे होनी चाहिए । ऐसे उमेदवार उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती मे पात्र माने जाएंगे।

UP Anganwadi Bharti 2024 : यु. पी. सरकार यानी योगी सरकार ने यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 की आंगनवाड़ी सुपरवाईजर पद के लिए निकलने वाली भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। बाल विकास सेवा परीक्षा पोषण विभाग, गाजीपुर, औरैय्या, बहराइच, चंदौली, बागपत, कलिया, बुलंदशहर, बिजनौर, बांदा, बलिया, बलरामपुर, समेत यूपी के और भी शहरों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पद के लिए भर्ती निकाली गई है। पात्र और इच्छुक उम्मेदवार balvikasup.gov.in इस अधिकृत वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन तरिके से आवेदन कर सकते हैं। युपी जैसे राज्य में सामाजिक क्षेत्रों में सरकारी नौकरी की तलाश मे भटक रही महिलाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है । यूपी आंगवाड़ी कार्यकर्ता पद को आवेदन करने की प्रोसेस 13 मार्च 2024 से शुरू हो रही है।

UP Anganwadi Bharti 2024 Eligibility Criteria : यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 शैक्षणिक पात्रता

          यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 मे आवेदन करने के लिए आवेदक महिला सरकारी तथा किसी शासनमान्य संस्था  बोर्ड से 12वी उत्तीर्ण होना जरूरी है। यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन को देखते यह आंगनवाडी भर्ती अलग अलग जिलें के अनुसार की जाएगी मतलब इस भर्ती की प्रक्रिया जिला लेवल पर होगी। युपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 मे आवेदन करने केलिए किसी भी महिला को आवेदन शुल्क नही भरना होगा। महिला बिना कोई आवेदन शुल्क भरे इस भर्ती मे आवेदन कर सकती है।

UP Anganwadi Vacancy 2024 Notification Age Limit : उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2024 आयु सिमा

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2024 मे आवेदन करने के लिए उम्र सिमा अठारा वर्ष से लेकर पैंतीस वर्ष तर है। यानी जिन महिला की उम्र 18 साल से 35 साल के बिच मै है ऐसी महिला UP Anganwadi Vacancy 2024 Notification मे आवेदन कर सकती है। साथही अगर महिला किसी भी आरक्षित (Reserved) प्रवर्ग से आती है तो उस महिला को आरक्षित प्रवर्ग के अनुसार आयु मे छुट दी जाएगी।

UP Anganwadi Vacancy 2024 Notification Application Fees : उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2024 मे आवेदन करना फ्री है मतलब कोई भी महिला किसी भी प्रवर्ग से हो उस महिला को आवेदन करते समय कोई भी शुल्क नही भरना पडेगा।

सरकार तथा भर्ती निकला गया राज्य

उत्तर प्रदेश प्रशासन

युपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 पदनाम

आंगनवाडी सेविका (कार्यकर्ता) (Anganwadi Supervisor)

UP Anganwadi Bharti 2024 Apply Date

उत्तर प्रदेश मे निकली गई आंगनवाडी कार्यकर्ता भरती मे आवेदन करने के लिए 13 March 2024 से शुरूवात हो चुकी है अभी तक आवेदन की आखरी दिनांक घोषित नही की है लेकिन पात्र तथा इच्छुक महिला जल्द से जल्द आवेदन करे।

UP Anganwadi Bharti 2024 Online Form Date

इस भर्ती की आवेदन शुरू करने की दिनांक आ गई है लेकिन आवेदन करने की आखरी दिनांक अभी निश्चित नही की गई है। लेकी अनुमानित दिनांक देखे तो आवेदन April 2024 तक चलेंगे। लेकिन आवेदक को जल्द से जल्द आवेदन करना ही बेहतर होगा।

UP Anganwadi Bharti 2024 Official Website

युपी आंगनवाडी भर्ती 2024 मे ऑनलाईन तरीके से आवेदन करने के लिए सरकार की अधिकृत वेबसाईट

है जिसमे युपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 मे आवेदन करने के लिए महिलाओं को ऑनलाईन तरीके से रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवेदन करने के लिए www.upanganvadadibharti.in इस अधिकृत वेबसाईट पर जाए।

UP Anganwadi Bharti 2024 Last Date

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 मे आवेदन करने के लिए अतिम तिथी युपी राज्य के हर जिले की अलग है तो आवेदन करने के लिए इच्छुक महिला सबसे पहले अपने जिले की अंतीम तिथी चेक कर ले क्यों की अंतिम तिथी के बाद किसी भी महिला का आवेदन स्विकार नही किया जाएगा। आप के मन मे सवाल आ रहा होगा की अंतिम तिथी कैसे देखे तो आपको UP Anganwadi Bharti 2024 Notification PDF देखनी होगी जो हमारे Telegram Channel पर मिलेगी जिसमे पुरी जानकारी होगी।

UP Anganwadi Bharti 2024 District Wise Vacancy

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य मे कुल 23 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक महिला निचे दिए गए जिला निहाय पद देख सकते है। 

जिलापदजिलापदजिलापदजिलापद
अंबेडकरनगर350बलरामपुर388गाज़ियाबाद212रामपुर377
अमरोहा142बलिया77गाजीपुर398रायबरेली378
अमेठी469बस्ती268गोंडा279लखनऊ566
अयोध्या218बहराईच632गोरखपुर549ललितपुर167
अलीगढ499बाँदा210गौतमबुद्धनगर133वाराणसी332
आगरा482बागपत199चंदौली242शामली118
आजमगढ़461बाराबंकी420चित्रकूट230शाहजहांपुर367
इटावा11बिजनौर507जालौन317श्रावस्ती294
उन्नाव601बुलन्दशहर457जौनपुर330संतकबीरनगर255
एटा169भदोही155झांसी311संभल346
औरैया321मऊ208देवरिया294सहारनपुर428
कन्नौज164मथुरा334पीलीभीत210सिद्धार्थनगर365
कानपुर देहात256महाराजगंज318प्रतापगढ़443सीतापुर220
कानपुर नगर367महोबा163प्रयागराज516सुल्तानपुर415
कासगंज323मिर्जापुर312फ़तेहपुर426सोनभद्र593
कुशीनगर285मुजफ्फरनगर295फर्रुखाबाद166हमीरपुर165
कौशांबी211मुरादाबाद104फिरोजाबाद368हरदोई590
खेरी487मेरठ298बदायूं535हाथरस189
बरेली329हापुड़139

UP Anganwadi Bharti 2024: कौनसा उमेदवार आवेदन करने के लिए पात्र है?

यूपी आंगवाड़ी भर्ती 2024 मे आवेदन करने के लिए उमेदवार किसी अधिकृत या सरकारी संस्था से 12 उत्तीर्ण होना चाहिए। और उम्र की बात करे तो उमेदवार की उम्र 18 साल से 35 साल के बीच मे होनी चाहिए। ऐसे उमेदवार आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

UP Anganwadi Bharti 2024 Selection Process : उमेदवार चयन कैसा होगा ?

          उमेदवारों का चयन मेरीट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा मतलब जिस उमेदवार को ज्यादा अंक होगे ऐसे उमेदवार को पहले प्राधान्य देना होता है इसका सिधा अर्थ है अगर उमेदवार को 12वी कक्षा मे 90% प्रतिशत से उपर अंक है तो ऐसे उमेदवारो की भरती होने की ज्यादा आशंका होती है। और अगर उमेदवारों को 90% से कम है तो उन्हे घबराने की जरूरत नही है क्योंकी कटऑफ के उपर ये निर्भर करता है। अगर कटऑफ ज्यादा हाई नही लगता है तो कम मार्क वाले उमेदवार भी भरती होते है।

UP Anganwadi Vacancy 2024 Apply Online : UP Anganwadi Bharti 2024 Last Date

जो उमेदवार आवेदन करने के लिए इच्छुक है ऐसे उमेदवार युपी आंगनवाड़ी भर्ती  की Official Website www.upanganvadadibharti.in पर आवेदन कर सकते है। यह वेबसाईट उत्तर प्रदेश सरकार की  अधिकृत वेबसाईट है।

महिला सुपरवाइजर की सैलरी कितनी होती है?

आंगनवाडी सुपरवाईजर (कार्यकर्ता) की योग्यता तथा अनुभव के आधार पर सैलरी प्रदान की जाती है। जैसे अगर कोई महिला अनुभवी है तो उस महिला को नई आंगनवाड़ी सेविका के मुकाबले ज्यादा सैलरी प्रदान की जाती है। इसका सीधा मतलब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी निश्चित नही होती है। आंगनवाड़ी सेविका की योग्यता तथा उनके अनुभव पर निर्भर करती है। और आंगनवाड़ी सेविका की सैलरी राज्य सरकार प्रदान करती है। और राज्य सरकार तो उन्हे दर महा सैलरी देती ही है लेकीन आंगनवाड़ी सेविका को राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार से भी आंगनवाड़ी सेविका के योग्यता के आधार पर अतिरिक्त मानधन भी दिया जाता है।

  1. अनुभवी आंगनवाडी सेविका = कम से कम 8000/- रूपये प्रति माह
  2. मिनी (नई भरती हुई) आंगनवाडी सेविका = कम से कम 6000/- रूपये प्रति माह
  3. आंगनवाडी महिला सहायक (Helper) = कम से कम 4000/- रूपये प्रति माह
  4. महिला पर्यवेक्षक (Lady Supervisor) = कम से कम 20000/- रूपये प्रति माह

UP Anganwadi Bharti Online Application Process: यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 को ऑनलाइन ऑनलाईन तरीके से आवेदन कैसे करे ?

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 मे आवेदन करने के लिए इच्छुक महिला निचे दिए गए सभी स्टेप्स ध्यान से पढे और इन्ही स्टेप्स के जरिए घर बैठे आवेदन करे।

  • आवेदन करने के लिए महिला को सबसे पहले युपी आंगनवाडी भर्ती की उपर दी गई ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • www.upanganvadadibharti.in इस अधिकृत वेबसाईट पर आने के बाद आवेदक महिला को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके लिए अगर महिला पहली बार आवेदन कर रही हो तो उसे Register इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Register ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदक महिला का मो. नंबर, ई-मेल, महिला का पुरा नाम (पति / पिता समेत), और भी मांगी हुई जानकारी भर देनी है। उसके बाद आपके मोबाईल नंबर या ई-मेल पर ओटीपी आएगा उसे डालना है। इतना करने के बाद आवेदन महिला का रजिस्ट्रेशन पुरा हो जाएगा।
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन करते समय आपने जो मो. नंबर और ई-मेल दी थी उसी के जरिए लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आवेदक को “आवेदन पत्र” पर क्लिक कर लेना है। उसके बाद आवेदक को कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे आवेदक महिला का शिक्षण, जाती, पिछला अनुभव, इत्यादी जानकारी बिना गलती किये भर देनी है।
  • जानकारी भरते समय आवेदक को शैक्षणिक तथा जाती सत्यापित करने के लिए कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे उन सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है। टिप्पणी : सभी दस्तावेज स्पष्ट और बिना कुछ Crop किए डालने है। मतलब दस्तावेज का पुरा हिस्सा फोटो मे आ रहा है या नही यह देख ले उसके बाद ही दस्तावेज अपलोड करे।
  • उसके बाद पुरी जानकारी अपने आँखो से एक या दो बार सत्यापित कर लें अगर कुछ गलती हो गई हो तो उसे तुरंत दुरूस्त करें क्योंकी आवेदन करने के बाद उसे बदला नही जा सकता।
  • इतना होने के बाद निचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना आवेदन सफलतापुर्वक सबमिट करें।

जानकारी अच्छी लगी हों तो अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को जरूर शेअर करें, धन्यवाद

1 thought on “UP Anganwadi Bharti 2024 : युपी राज्य में कुल 23,753 आंगनवाड़ी सेविका पदों के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास महिला जल्द आवेदन करें”

Leave a comment

PM Silai Machine Yojana Rohit sharma plalying today last match with mumbai indians Bombay High Court Recruitment 2024 Vidyut Sahayak Bharti 2024 India Post Payment Bank Recruitment 2024