भारतीय हवाई दल मे अग्निवीरवायु पदों के लिए भरती की घोषणा  : Indian Air Force Agniveervayu Bharti 2024

भारतीय हवाई दल मे अग्निवीरवायु पद के लिए भर्ती की घोषणा की गई है। इस भरती की पदसंख्या अभी निर्दिष्ट नही की गई है। इस भरती की पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, नौकरी स्थान, ऑनलाइन आवेदन लिंक के साथ ही आज हम इस भरती की पूरी जानकारी देखेंगे।

Indian Air Force Agniveervayu Bharti Eligibility

पद का नामइग्निवीरवायु इनटेक
कुल पदनिर्दिष्ट नही
पात्रता12वी उत्तीर्ण
Job Locationसंपुर्ण भारत
आवेदन शुल्क550/- रु. + GST
Indian Air Force Official Websiteindianairforce.nic.in
Notification PDFDownload
Indian Air Force Agniveer Apply OnlineApply
Last Date28 July 2024

Indian Air Force Agniveervayu Bharti Eligibility

50% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण (गणित, भौतिकी और अंग्रेजी) या इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स /) या गैर-पेशेवर विषय के साथ दो साल का व्यावसायिक पाठ्यक्रम। भौतिकी और गणित. या 50% अंकों के साथ 12वीं पास + 50% अंकों के साथ अंग्रेजी।

Indian Air Force Agniveervayu Bharti Age

इस भरती को आवेदन करने के लिए उमेदवार की आयुसिमा अंको के माध्यम से नही दि गई है परंतु उमेदवार का जन्म 03 जुलै 2004 से 03 जनवरी 2008 इस काल मे होना चाहिए ऐसा अधिकृत जानकारी मे लिखा है। यदी उमेदवार का जन्म अगर उपर दी गई तारीखों के बीच मे हुआ है तो ऐसे उमेदवार आवेदन करने के लिए पात्र रहेंगे।

Airforce Agniveer 2024 Exam Date

इस भरती की परीक्षा 18 अक्टुबर 2024 से शुरू होगी.

Indian Air Force Agniveervayu Bharti Result Date

Not Mentioned.

Indian Air Force Agniveervayu Bharti को आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

       Indian Air Force Agniveervayu Bharti भरती को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को एक पहचान प्रमाणपत्र यानी (मतदाता आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड) के साथ शिक्षा प्रमाण पत्र, जन्म तिथि का प्रमाणपत्र, पासपोर्ट फोटो की आवश्यकता होगी, यदि उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी से है तो जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज लग सकते हैं।

FAQ

Airforce Agniveer Salary Per Month

एयरफोर्स अग्निवीर पद पर काम करने वाले पदाधिकारियों को दरमहा 30,000 रूपये तक महिना वेतन दिया जाता है और यह वेतन अनुभव के अनुसार बढते रहता है।

Leave a comment

PM Silai Machine Yojana Rohit sharma plalying today last match with mumbai indians Bombay High Court Recruitment 2024 Vidyut Sahayak Bharti 2024 India Post Payment Bank Recruitment 2024